उत्तराखंड: स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में कामचोरी करने वाले अधिकारी सरकार के रडार पर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में काम में लापरवाही और आला अधिकारियों के आदेशों को ना मानने वाले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कई और अधिकारी शासन की रडार पर हैं, जिन पर बड़ी गाज गिर सकती है।

शनिवार को निदेशक एनएचएम सरोज नैथानी को पद से हटाए जाने के बाद अधिकारी अपनी कार्यशैली को लेकर खुद भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों को अब खुद भी कार्यशैली में सुधार किए जाने की याद सता रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

दरअसल, शासन और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले अधिकारी कम नहीं है, जिसके चलते शासन के द्वारा कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही एक्शन भी दिखाया जा रहा है, चर्चा है कि शासन के एक्शन में आने के बाद कई अधिकारी वीआरएस की दहलीज पर भी पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

जो जल्द ही वीआरएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि चंद अधिकारियों के द्वारा पहले ही वीआरएस अप्लाई किया जा चुका है। माना जा रहा है कामचोर अधिकारी कर्मचारियों के वीआरएस अप्लाई करते ही उन्हें मंजूर भी कर दिया जाएगा।

दरअसल, सरकार पहले ही कामकाजी अधिकारियों पर विश्वास जताते हुए महत्वपूर्ण पदों पर काबिज कर रही है, तो वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए घर बैठाने की तैयारी हो रही है।