उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान आज, 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, 24 जुलाई को हो रही है। इस चरण में 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और शाम 5 बजे तक चलेगी। हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है।


 

मतदान केंद्र और प्रत्याशी

 

आज गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। कुल 5823 पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 5318 पोलिंग पार्टियों को पहले ही रवाना कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: डंपर ने शिक्षिका को कुचला, उपचार के दौरान मौत

पहले चरण में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी:

  • ग्राम पंचायत सदस्य: 948 पदों के लिए 2,247 प्रत्याशी
  • ग्राम प्रधान: 3,393 पदों के लिए 9,731 उम्मीदवार
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत: 4,980 प्रत्याशी
  • सदस्य जिला पंचायत: 871 प्रत्याशी

 

बारिश और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, ऐसे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यदि 24 जुलाई को पहले चरण में किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी वजह से मतदान नहीं हो पाता है, तो उसी पोलिंग बूथ पर 28 जुलाई को फिर से मतदान कराया जाएगा। इसी तरह, अगर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण (28 जुलाई) में भी वोटिंग नहीं हो पाई, तो उस पोलिंग बूथ पर 30 जुलाई को फिर से वोटिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से 10% ज्यादा वोट डालकर कायम की 'पहाड़ की संबल'

वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल-भारत सीमा चौकियां 24 और 28 जुलाई को बंद रहेंगी। यह फैसला चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीपड़ाव के दो छात्रों का IIT और NIT में चयन, ऑनलाइन पढ़ाई से हासिल की सफलता