उत्तराखंड के लोगों को एक रुपए में मिलेगा पानी का कनेक्शन, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
उत्तराखंड सरकार ने जल मिशन के तहत उत्तराखंड में 1 रुपए में पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। जिसमें शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी 1 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
इस योजना के जरिए आम जनता को पानी की समस्या को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस योजना का लाभ उत्तराखंड के करीब 15 लाख परिवारों को दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सिर्फ 1 रुपए की लागत में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। इस योजना का कार्यभार उत्तराखंड जल संस्थान, स्वच्छ जल और उत्तराखंड पेयजल निगम को सौंपा गया है। योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिक सिंचाई के लिए भी पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के अनुसार एक दिन में 16 घंटे तक पानी को ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना के जरिए राज्य के हर घर तक पानी पहुंचेगा। आपको बता दें कि राज्य में प्रत्येक घर में एक ही पानी का कनेक्शन दिया जाएगा