उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने कल चक्का जाम का किया एलान, यात्रियों को होगी परेशानी

खबर शेयर करें -

विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने 27 की रात 11 बजे से चक्काजाम की चेतावनी दी है। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक बुलाई है।

मोर्चा का कहना है कि पूर्व की लगातार सहमति के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार को बैठक में चक्काजाम की रणनीति बनाई जाएगी। इस आंदोलन में परिवहन निगम के सभी संवर्ग के कर्मचारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दो चरणों में होगा मतदान

कुछ प्रमुख मांगें

-मृतक आश्रितों को निगम में नियमित सेवा के लिए अप्रैल में सहमति लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं।

-संविदा, आउटसोर्स विशेष श्रेणी चालक-परिचालक को सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर दो लाख ग्रेच्युटी का आज तक आदेश नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली पुलिस ने 10 लाख की 'कीड़ा जड़ी' के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

-अवैध बस संचालन रोकने के लिए पुलिस-परिवहन की संयुक्त टीम की कार्रवाई आज तक नहीं, पांच ई-बसों का अवैध संचालन जारी।

-संविदा परिचालकों को सुनवाई का मौका दिए बिना सेवा समाप्त करने पर रोक लगाई जाए।
-सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चार बार चिट्ठी लिखने के बाद भी जब बस स्टैंड के जर्जर हालात पर नहीं हुई कोई सुनवाई,तो विधायक को लगानी पड़ी मुख्यमंत्री दरबार में गुहार

-संविदा, विशेष श्रेणी चालक-परिचालक, आउटसोर्स कर्मियों के लिए अलग से सेवा नियमावली बनाई जाए।

-जनवरी-सितंबर 2017 के सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान किया जाए।