उत्तराखंड का मौसम 9 जुलाई 2025: भारी बारिश का येलो अलर्ट, चमोली में अतिवृष्टि से नुकसान

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज, 9 जुलाई 2025, बुधवार को भी तल्ख बना रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।


 

मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट

 

  • येलो अलर्ट: देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • गरज-चमक के साथ बौछारें: राज्य के अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  • तापमान में गिरावट: प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश के चलते तापमान में कमी आई है।
यह भी पढ़ें 👉  कमरा दिखाने के बहाने युवक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म,अब बदनाम करने की दे रहा धमकी, पुलिस ने पॉस्को के अंतर्गत किया मुकदमा दर्ज

 

भूस्खलन और यातायात पर असर

 

लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण कुल 154 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 30 सड़कों को खोला जा चुका है, जबकि अन्य सड़कों को खोलने का काम जारी है।


 

चमोली में अतिवृष्टि से तबाही

 

मंगलवार को चमोली जनपद में हुई अतिवृष्टि से ग्रामीणों के खेतों को भारी नुकसान पहुँचा है। अतिवृष्टि के कारण नंदा नगर-नंदप्रयाग की सड़क बंद हो गई, जिसकी वजह से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

वहीं, अतिवृष्टि के कारण मोक्ष गाड़ उफान पर आ गया और भारी तबाही मचाई। इसकी वजह से एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, और 11 आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा है।


 

देहरादून का मौसम

 

देहरादून में मंगलवार को अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही, जिसके चलते अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल ! दिनदहाड़े ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर जबरन स्कूटी में बैठाया

 

अन्य जिलों में बारिश की संभावना

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।

सभी निवासियों और पर्यटकों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Ad Ad Ad