उत्तराखंड मौसम अपडेट: 4 और 5 नवंबर को 5 पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून जाने के बावजूद, नवंबर के शुरुआती दिनों में भी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 4 और 5 नवंबर को राज्य के पाँच पर्वतीय जिलों में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।


 

📆 मौसम पूर्वानुमान (3 से 8 नवंबर)

 

दिनांक मौसम की स्थिति प्रभावित जिले
3 नवंबर (आज) मौसम शुष्क पूरे उत्तराखंड में कोई बारिश नहीं।
4 और 5 नवंबर हल्की से हल्की बारिश (कहीं-कहीं, गरज-चमक के साथ) उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग (गढ़वाल मंडल) और बागेश्वर, पिथौरागढ़ (कुमाऊं मंडल)।
6 से 8 नवंबर मौसम शुष्क पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान।
यह भी पढ़ें 👉  एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज द्वारा बिन्दुखत्ता में बाल दिवस का आयोजन

 

🌡️ प्रमुख शहरों का वर्तमान तापमान

 

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून (राजधानी) $25^{\circ}C$ $13^{\circ}C$
हरिद्वार (मैदान) $27^{\circ}C$ $14^{\circ}C$
रुद्रपुर (मैदान) $28^{\circ}C$ $16^{\circ}C$
हल्द्वानी (कुमाऊं प्रवेश द्वार) $26^{\circ}C$ $14^{\circ}C$
  • देहरादून vs रुद्रपुर: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमशः $3^{\circ}C$ का अंतर है।
  • हल्द्वानी: पहाड़ के निकट होने के कारण हल्द्वानी (नैनीताल के नीचे) का तापमान रुद्रपुर से $2^{\circ}C$ कम है, जिससे यह तुलनात्मक रूप से ‘कूल-कूल’ बना हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव: गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, माहरा की जगह संभाली कमान
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव: 12 जिलों में 32,959 खाली पदों पर 20 नवंबर को वोटिंग

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें