उत्तराखंड मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम, यहां हिमपात से बढ़ी ठंड

खबर शेयर करें -

नवंबर माह में एक बार फिर जाते-जाते कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 30 नवंबर तक पहाड़ी क्षेत्रों में छुटपुट बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

हालांकि दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम साफ रह सकता है।

मौसम विभाग ने एक से दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 29 और 30 नवंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में छुटपुट बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होने के आसार जताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” की ओर कुमायूँ पुलिस का ऐतिहासिक कदम , IG रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में रिकॉर्ड 914 किलो मादक पदार्थों का निस्तारण

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं,वहीं उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा जाने के आसार भी जताए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जिला पंचायत चुनाव: चौहान परिवारों के बीच प्रतिष्ठा का कड़ा मुकाबला, सत्ताधारी दल का मिथक

जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है,हालांकि दिसंबर माह के शुरुआती दिनों से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। प्रदेश भर के कई इलाकों से बर्फबारी की खबर भी है। जिससे ठंड बढ़ती जा रही है। हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात भी होने की खबर है।

धारचूला इलाके के लिपुलेख, नाबीढांग, आदि कैलाश, गुंजी, नाबी सहित अन्य स्थानों पर चोटियों पर हिमपात हुआ है। मुनस्यारी के आसपास हिमालय की ऊंची चोटियों, मध्य हिमालयी छिपलाकेदार, खलिया टॉप पर भी हल्का हिमपात हुआ। जबकि पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट सहित अन्य चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  रोटविलर कुत्तों का 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, मालिक हिरासत में

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें