देहरादून: उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है। बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने के बाद चिनूक और एमआई 17 हेलीकॉप्टरों की मदद से 112 लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। इन लोगों में आपदा में फंसे श्रद्धालु और श्रमिक शामिल थे।
क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन का विवरण?
- चिनूक हेलीकॉप्टर: चिनूक ने कुल चार उड़ानें भरीं और 101 लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया। इन उड़ानों में पहली में 29, दूसरी में 10, और तीसरी व चौथी में 31-31 लोगों को लाया गया।
- एमआई 17 हेलीकॉप्टर: इस हेलीकॉप्टर से भी 11 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी लोगों का मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उन्हें उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों से उनके संबंधित रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों तक छोड़ा गया, ताकि वे अपने घरों की ओर जा सकें।
राहत कार्यों में जुटी एजेंसियां
एयरपोर्ट पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, और अन्य एजेंसियां मदद के लिए मुस्तैद थीं। चिनूक हेलीकॉप्टर ने वापस जाते समय आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए मशीनें, जनरेटर और अन्य जरूरी सामान पहुँचाया। रेस्क्यू कर लाए गए लोगों के चेहरों पर आपदा से सुरक्षित लौटने की खुशी साफ झलक रही थी। डोईवाला के कोतवाल केके लुंठी ने इस बात की पुष्टि की कि 112 लोगों को रेस्क्यू कर मेडिकल के बाद उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें