उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने किया धराली का हवाई निरीक्षण, 80 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से प्रभावित इलाके का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद पहुँचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


 

प्रधानमंत्री मोदी से हुई बात

 

मुख्यमंत्री धामी ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात कर धराली में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी ली। सीएम ने उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के बारे में बताया। उन्होंने मदद का आश्वासन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 58% होने की संभावना

 

राहत-बचाव कार्य और अधिकारियों को जिम्मेदारी

 

मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों को बताया था कि हमारे लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 80 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। राहत कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए सरकार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और वायु सेना से भी मदद मांगी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा: सीएम योगी ने सीएम धामी को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

 

आपदा की स्थिति

 

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में एक गांव बह गया और स्थानीय बाजार को भी भारी नुकसान हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर भी कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: भारी बारिश के अलर्ट के कारण 6 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद