उत्तराखंड की बड़ी खबर, जंगल में शिकार खेलने गए पांच दोस्तों में से चार की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
नई टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुख भरी घटना सामने आ रही है। जिसके तहत शिकार करने गए एक ही गांव के पांच युवकों में से चार युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवकों की मौत से जहां पूरे जनपद में सनसनी फैल गई है वही उनके गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम घनसाली फिंचा राम चौहान के नेतृत्व में राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
टिहरी में थाती-कठुड़ पट्टी के कुंडी गांव के ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की शाम को गांव के पांच दोस्त चोलाह तोक के जंगल में शिकार करने गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद पांचों दोस्तों की ढूंढ खोज की गई। रात्रि में ग्रामीणों ने जंगल में चार युवकों के शव बरामद किए गए। जिन को रात्रि में ही बेलेश्वर अस्पताल में लाया गया। मृतकों में अर्जुन सिंह पुत्र नैन सिंह पंवार 23 वर्ष, पंकज सिंह पुत्र अब्बल सिंह 24 वर्ष, सोबन सिंह पुत्र केसर सिंह पंवार 23 वर्ष के जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत होना बताया जा रहा है। जबकि संतोष सिह पुत्र दलेब सिंह पवार उम्र 19 वर्ष की गोली लगी थी। जबकि पांचों युवक का कोई पता नहीं चल रहा है।
चार युवकों की मौत से पूरे जनपद में सनसनी फैल गई है जबकि गांव में मातम पसरा है। तीन मृतक युवकों को सीएचसी बेलेश्वर से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी को भेज दिया गया है। एसडीएम चौहान ने बताया कि मृतकों में सभी मृतक थाती-कठुड़ पट्टी के हैं। जबकि एक अन्य युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि शिकार खेलते समय निशाना चूकने पर गोली लगने से संतोष की मौत हो गई। जिसके बाद दहशत माई तीन अन्य दोस्तों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें