बिन्दुखत्ता में शिविर लगाकर किया जाएगा वैक्सीनेशन, बनाई मोबाइल टीम, देखे कहा कहा लगेगा शिविर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए नैनीताल जिला प्रसाशन द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे है। जिस क्रम ।के वेक्सीनेशन सेंटर नही होने के कारण बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी कोविड-19 टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है। जो विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाएगी।

यह भी पढ़े- नैनीताल जनपद में पिछले सप्ताह की तुलना में 50 फीसदी घटा कोरोना पॉजिटिव रेट, देखें विस्तृत रिपोर्ट

बता दें कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है इस कारण क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए लालकुआं, हल्द्वानी, शांतिपुरी, रुद्रपुर समेत अन्य क्षेत्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। क्षेत्रवासी लंबे समय से बिन्दुखत्ता क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग करते आ रहे हैं। सांसद अजय भट्ट व विधायक नवीन दुम्का के प्रयासों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ने मोबाइल टीम का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग में टीम लीडर डॉक्टर दिशा बिष्ट के अलावा वीओ निर्मला देउपा तथा डाटा एंट्री के लिए हिमांशु शर्मा का चयन किया गया है जो 3 जून से बिंदुखत्ता क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण करेंगे। इस कार्यक्रम में स्वयं सांसद अजय भट्ट भी उपस्थित रहेंगे ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जारी दिए गए निर्देश के बाद टीम के द्वारा 3 जून से 5 जून तक जनता इंटर कॉलेज जड़ सेक्टर इंदिरा नगर बिंदुखत्ता, मे टीकाकरण किया जाएगा, जबकि 7 जून से 9 जून तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ानाला, तथा 10 जून से 12 जून तक शहीद महेश सिंह भैंसोडा राजकीय इंटर कॉलेज खुरिया खत्ता, के अलावा 14 जून से 16 जून तक हाट कालिका इंटर कॉलेज तिवारीनगर बिंदुखत्ता में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इधर समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों ने गांव में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किए जाने पर सांसद अजय भट्ट एवं विधायक नवीन दुम्का का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad