अपनी ही सीट पर कल मतदान किया और आज दुनिया को कह गए अलविदा, मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार

Voted yesterday on his own seat and today said goodbye to the world, Moradabad BJP candidate Kunwar Sarvesh Kumar

खबर शेयर करें -

राजू  अनेजा,मुरादाबाद। कल19 अप्रैल को  हुए लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी  रहे कुंवर सर्वेश कुमार का इलाज के दौरान निधन हो गया।  कुंवर सर्वेश कुमार लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित थे। वे इलाज के लिए दिल्ली गये हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार ने हाल ही में दाढ़ का ऑपरेशन करवाया था। कल अपना वोट डालकर वे फिर से इलाज के लिए दिल्ली चले गये थे। जहां से जानकारी आ रही है कि उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा तहसील के रतुपुरा निवासी कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से 5 बार विधायक चुने गये। वर्ष 2014 में वह मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गये। 2019 में वे सपा के एसटी हसन से चुनाव हार गये थे लेकिन 2024 में एक बार फिर से भाजपा ने उन पर विश्वास दिखाते हुए मुरादाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। उनके पुत्र कुंवर सुशांत सिंह बिजनौर जिले की बुढ़ानपुर सीट से विधायक हैं। वर्ष 1991 में, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में ठाकुरद्वारा की अपनी पैतृक सीट जीती और 2007 तक बने रहे। जब बसपा के विजय यादव ने उन्हें हरा दिया था। 2009 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुरादाबाद में चुनाव लड़ा लेकिन मोहम्मद अज़हरुद्दीन से हार गए। उन्होंने 2012 में ठाकुरद्वारा में भाजपा उम्मीदवार के रूप में विधान सभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 87,504 वोटों के अंतर से हराया। वह आजादी के बाद मुरादाबाद से सेवा देने वाले पहले भाजपा सांसद थे।