कौन सा रुम हीटर इन सर्दियों मे रहेगा आपके रुम के लिए फिट, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

खबर शेयर करें -

सर्दियां शुरु होते ही सबके रजाई कंबल और गर्म कपड़े निकल आते है । सब लोग अपने आप को गर्म रखने की कवायद करने लगते हैं । शहरो मे अपने आप को गर्म रखने का एक विकल्प और भी हैं वो है रुम हीटर जो आज कल शहर के अधिकतर घरो में रुम हीटर का प्रयोग होता है ।

आज मार्केट में अलग-अलग हीटिंग तकनीक के साथ विभिन्न प्रकार के रूम हीटर उपलब्ध हैं।

आने वाली ठंड को देखते हुए रुम हीटर खरीदना एक बेहतर विकल्प है । आज हम आपको भारतीय बाजार मे मिलने वाले बेस्ट रुम हीटर के बारें मे बताने जा रहें हैं । जो आपको किफायती दाम मे मिलेंगे ,बिजली की खपत भी कम करेंगे और साथ-साथ कही भी कैरी करने मे आसान होंगे।

उषा रुम हीटर विद ओवर हिटिंग प्रोटेक्शन

इस रुम हीटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की आप अपने आराम के अनुसार हिटिंग पोजीशन को सेट कर सकतें है । इसके साथ इसमे ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो ज्यादा गर्म होने पर आपको सेफ्टी प्रदान करता है ।इससे आने वाला बिजली का खर्चा भी कम आता है । इसके दाम USHA Room Heater Price: 1,270 रुपये है ।

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

ओरिएन्ट रुम हीटर :यह रुम हीटर छोटा ,पोर्टेबल रस्ट फ़्री प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है । यह रुम हीटर एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ आता है । इसकी मोटर को लॉन्ग लाईफ देने के लियें इसे कॉपर का बनाया गया है । जबकि इसके एक्सटीरियर को एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया गया है। इसके दाम Room heater for home Price: Rs 1,440 .

बजाज रुम हीटर  : यह रूम हीटर स्वचालित थर्मल सुरक्षा कट-ऑफ सुविधा से लैस है जो उपयोग के दौरान किसी भी क्षति को रोकता है। इसमे दो हीट सेटिंग और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ बनाया गया है इसे कैरी करने मे आसानी हो। । इसे 1000 वॉट और 2000 वॉट की दो हीट सेटिंग के साथ पेश किया जाता है। Bajaj Room Heater Price: Rs 1,940.

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के बाद रेलवे ने बदला अपना फैसला,लालकुआं, अमृतसर, जम्मू और काठगोदाम के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण किया रद्द 

हैवेल्स फ़ैन हीटर :यह रुम हीटर 2000 वाट की क्षमता वाला फैन हीटर है । इसमे दो हीट सेटिंग हैं एक 1300 वाट और 2000 वाट की सेटिंग के साथ आता है ।इसमे आप तापमान के हिसाब से गर्म का चुनाव कर सकतें है । इसके हीटिंग एलिमेंट आरामदायक गर्म का अहसास कराने के लियें सुरक्षित हैं । इसके दाम Havells Fan Heater Price: Rs 4,169.

उषा हैलोजन हीटर

उषा कंपनी का नाम रुम अप्लायंस मे प्रमुख हैं । इसमे हैलोजन हीटर लगे है जो काफी तेजी से गर्म करता है । इसमे तीन हैलोजन टयूब हैं जिसे आप अपनी सुविधानुसार एक या दो जला सकतें है । कंपनी के मुताबिक हैलोजन हीटर बिजली की खपत कम करते हैं। इसकी कीमत 4,090 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता हे मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश होने की संभावना

हैवेल्स फैन हीटर :

यह रुम हीटर अपके घर के छोटे या मीडियम साइज़ के रुम को गर्म करने के लिये उपयुक्त हैं । इसमे लगे हुए PTC fanकी वजह से तुरंत ही कमरे को गर्म कर देता है । कंपनी ने इसमें चार कैस्टर व्हील्स भी दिए हैं जिसकी वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह करना आसान हो जाता है। पहले इस तरह के Oil Filled Radiator हीटरों में एक कमी थी कि वे रूम को बहुत धीरे-धीरे गर्म करते थे। लेकिन अब इस कमी को दूर कर दिया गया है। बात इसकी कीमत की करें तो Havells OFR Heater 10,499 रुपये में मिल रहा है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad