WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करना हुआ आसान, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

खबर शेयर करें -

WhatsApp अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर ऑफर करता रहता है। जहां एक तरफ यूजर वॉट्सऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने दोस्तों और परिवार वालों को मेसेज के साथ फोटो और वीडियो भी भेज सकते है। वॉट्सऐप की खास बात है कि इसमें वॉइस और वीडियों कॉलिंग का भी फीचर मिलता है। हालांकि,वॉट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिग का फीचर ऑफर नहीं किया जाता है। अगर आप किसी खास वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करके उसे सेव रखना चाहते है, को आपको इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर ऐसे रिकॉर्ड करें वॉट्सऐप कॉल

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Cube Call ऐप को सर्च करें।

2. ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद वॉट्सऐप ओपन  करें।

3. वॉट्सऐप में अब आपको कॉल करने या रिसीव करने पर Cube Call का विजेट दिखेगा।

4. अगर आपको विजेट न दिखे तो क्यूब कॉल ऐप को ओपन करके वॉइस के के लिए Force VoIP सेलेक्ट करें।

5. अब यह ऐप ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करके उसे इंटरनल मेमरी में सेल करना शुरू कर देगा।

WhatsApp के धमदार फिचर्स

 रिमेंबर प्लेबैक

इस फीचर की मदद से अगर आप वॉइस मैसज से सुनने के दौरान उसे pause कर देते हैं, तो जब आप लौटते हैं तो आप ये देख सकते हैं आपने कहां पर छोड़ा था।

पॉज या रेज्यूम करें रिकॉर्डिंग

इस फीचर की मदद से अगर आपको वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय कोई दिक्कत आएगी तो आप रिकॉर्डिंग को पॉज और रेज्यूम कर सकते हैं।