राजू अनेजा,हल्द्वानी।हिमालय स्वराज ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर के आरटीओ रोड स्थित बद्री विशाल कालोनी में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित नीरज त्रिपाठी ने भगवान श्री कृष्ण की जन्म की लीला का सुंदर बखान किया। इस दौरान सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। देर साम कथा समापन के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
कथा के दौरान कथा व्यास पंडित त्रिपाठी ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। शास्त्री ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा। इस मौके पर कौस्तुबानंद पांडे, बसंत बल्लभ जोशी, देवकीनंदन बधानी, पुरन चंद पंत, आनंद गजरौला, जगदीश चंद्र कांडपाल, त्रिभुवन त्रिपाठी, शंकर दत्त खोलिया, श्याम सुंदर कांडपाल, दरबान सिंह राठौड़, दीपक पांडे, कमला राणा, हिमालय स्वराज समिति की ममता गुणवंत, संगीता मेहरा, हेम चंद्र पंत, हर्ष वर्द्धन पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।
ताजा खबर
- प्रहलाद कुंड में साफ सफाई न होने पर संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लिया संज्ञान, डीएम को लिखा रिमाइंडर पत्र
- बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से होगी शुरू
- उत्तराखंड में 3 साल पूरा होने पर CM धामी ने छात्रों-संविदाकर्मियों को दी 3 बड़ी सौगात
- ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर आभूषण चोरी करने वाली दोनो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दरोगा बाबू ने डंपर मालिक से उसका डम्पर जब्त न करने की एवज में कर डाली दो लाख रुपये की मांग, मामला ₹20000 में निपटने पर सी बी आई ने दरोगा और मध्यस्ता करने वाले रेलवे कर्मचारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- उड़ीसा के पूरी से लाई गई जगतनाथ, बलदेव, सुभद्रा व सुदर्शन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन
- काशीपुर पुलिस ने वन कर्मियों पर हमला करने वाले तीन शातिर ईनामी सहित पांच बदमाशो को किया गिरफ्तार
- गुंजन का बड़ा कद, नगर निकाय चुनाव में उधम सिंह नगर में अधिकतर सीटों पर विजय प्राप्त करने पर सी एम धामी ने गुंजन सुखीजा की थपथपाई पीठ
- 200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से एलआईयू स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की मौत, हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में शोक की लहर
- हल्द्वानी : छात्र अपनी स्कूटी और किताबें जला घर से भागा, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद