मानसून में होने वाली जलभराव की समस्या ने जब रात भर न सोने दिया तो आधीरात को ही तल्ली ताड़ सफाई का निरीक्षण करने मौके पहुचे महापौर बाली,

When the problem of waterlogging during monsoon did not let him sleep the whole night, Mayor Bali reached Talli Tad to inspect the cleaning at midnight.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। इसे कहते हैं काम की राजनीति। जब शहर सो रहा था तो अर्ध रात्रि में महापौर दीपक बाली अचानक नगर के मुख्य चौराहे पर जा पहुंचे और उन्होंने हो रही तली झाड़ सफाई का औचक निरीक्षण किया और पर्यावरण मित्रों की पीठ थपथपा कर उनका हौसला भी बढाया। यह पहला मौका है जब बरसात को देखते हुए रात में भी नाले नालियों की सफाई का कार्य चल रहा है। इससे पहले शहर वासियों ने ऐसा नहीं देखा होगा। महापौर ने पहले रात में सफाई कार्य का निरीक्षण किया तो दिन निकलते ही उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के शिलान्यास की झड़ी सी लगा दी और जनता की समस्याओं को देखते हुए बरसात आने से पहले सड़के बन जाए इसलिए एक साथ 11 सड़कों का शिलान्यास किया। उधर लोग यह देखकर आश्चर्यचकित है कि उन्होंने इतने तेज विकास कार्यों का कार्यकाल तो अब से पहले कभी देखा ही नही।

बीती रात करीब 11:30 बजे महापौर दीपक बाली अचानक नगर के मुख्य चौराहे पर जा पहुंचे और उन्होंने नाले व नालियों की चल रही सफाई का निरीक्षण किया तो दिन निकलते ही महापौर ने आज एक ही दिन में विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 43 लाख 51हजार रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने उनका अपने बीच पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और कहा कि इतनी जल्दी उनकी सड़क बनने जा रही है इसका उन्हें विश्वास ही नहीं था मगर महापौर दीपक बाली ने सड़कों का शिलान्यास कर सिद्ध कर दिया कि उनके लिए जनहित और विकास कार्य सर्वोच्च है। शहर के विकास के लिए वे दिन रात एक किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: डंपर ने शिक्षिका को कुचला, उपचार के दौरान मौत

महापौर श्री बाली ने वार्ड नंबर 33 में सेवा सिंह के मकान से गुप्ता जी के मकान को लेते हुए द्रोणा सागर लिंक रोड तक नाला निर्माण कार्य वार्ड नंबर 3 आनंदम कॉलोनी के पास रविंद्र त्रिपाठी के मकान से लाल सिंह के मकान तक टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 3 में ही नीझडा रोड पर भदौला के मकान से राजीव चौहान के मकान तक वार्ड नंबर 4 में सनूप सिंह पोस्ट मास्टर के मकान से दिलबाग के मकान तक एवं सचिन के मकान से बलराज के मकान तक गुरु सेवक सिंह के मकान से आंगनबाड़ी तक क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य लक्ष्मण प्रजापति के मकान से राजेश के मकान तक वार्ड नंबर 15 आवास विकास बी ब्लॉक में पार्क के कोने से मास्टर प्रेम सिंह के मकान को लेते हुए हरीश भल्ला के मकान तक वार्ड नंबर 17 में विवेकानंद पार्क के तीनों ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 40 में कुमाऊं कॉलोनी में रोड से विनोद मठपाल के मकान को लेते हुए भगवान दास के मकान तक वार्ड नंबर 37, 31 व 30के मध्य श्री नागनाथ मंदिर से मुन्ना पंडित व वर्मा की आटा चक्की तक सीसी टाइल्स व नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 28 में डॉक्टर शतांशु माथुर के मकान से खालसा स्कूल तक सीसी सड़क नाली निर्माण कार्य वार्ड नंबर 25 में आयुष मेहरोत्रा के मकान से आंचल क्लॉथ हाउस तक टाइल्स सड़क व नाली निर्माण । शिलान्यास कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक जारी थे जिनमें चौधरी समरपाल सिंह ,जसवीर सिंह सैनी, पार्षद दीपा पाठक, अनिल कुमार, सीमा सागर, संदीप सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक नवजोत सिंह, अनिल कुमार, मंगतराम शर्मा सतनाम सिंह, सोनू चौहान, हिमांशु चौहान, बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार, चंद्रभान, कुलदीप, राम सिंह, राजेंद्र गिरी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, रविंद्र राणा, गब्बर सिंह, तारा मेहरा, अनीता, दीपा, रवि पाठक, रोहित, कपिल, आलोक, गुरबख्श बग्गा , भुवन जोशी, मोनिका, बसंती, ज्योति, सावित्री, गोपाल, जगदीश किरण, अनीता, दीपा , नेहा, गीता, तारा मेहरा, भुवन जोशी, गोपाल, मोनिका, बसंती , गुरु सेवक, रघुवीर सिंह, अवतार सिंह, निपेंद्र चौधरी, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  एनआईटी उत्तराखंड में एमएससी और एमटेक के लिए डायरेक्ट एंट्री शुरू, 4 अगस्त तक करें आवेदन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें