यूपी में चुनाव लड़ेंगे ‘भगवान राम’, बीजेपी ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार

खबर शेयर करें -

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार राज्य में अपने 13 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने इस बार मेरठ से मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया है.

उनकी जगह रामानंद सागर कृत रामायण में भगवान राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से टिकट दिया है.

मेरठ सीट से बीजेपी ने जीत हैट्रिक लगाने वाले अपने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने इस बार रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी घोषित किया है. यानी राजेंद्र अग्रवाल को पार्टी ने चौथी बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. बीजेपी इस बार अरुण गोविल के सहारे पश्चिमी यूपी के समीकरण को साधने की तैयारी कर रही है.

राजेंद्र अग्रवाल ने पहली बार मेरठ सीट से 2009 में चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने मालूक नागर को हराकर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 के चुनाव में उन्होंने करीब 2.32 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता और फिर 2019 में बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया था.

इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान
बीजेपी ने यूपी से रविवार को 13 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट भी काट दिया है. पार्टी ने सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर, बाराबंकी और बहराईच से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में यूपी के 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. हालांकि पहली लिस्ट में पार्टी ने एक भी मौजूदा सांसद का टिकट नहीं काटा था. लेकिन इस लिस्ट में पार्टी ने बदायूं, पीलीभीत और गाजियाबाद के मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है. तीनों ही सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है