लाल कुआं के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने गैरसैंड़ में उठाई आवाज

लेकरMLA Mohan Singh Bisht raised his voice on all the burning issues of Lal Kuan

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदन में अपनी आवाज उठाई। जिसमे लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मार्गो का निर्माण एवं पुनर्निर्माण, बरसातों में गोला नदी में आने वाली बाढ़ से राहत दिलाने के लिए तटबंध निर्माण एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए आवश्यक समाधान सहित तमाम मुद्दे शामिल रहे। 

 
 

विधानसभा सत्र के प्रथम दिन क्षेत्रीय विधायक  डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा क्षेत्र के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर पैरवी करते हुए कहा कि बरेली रोड, गौलापार, चोरगलिया तथा बिन्दुखत्ता क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो व आंतरिक मार्गो के आवश्यकता अनुसार नवनिर्माण तथा पुर्ननिर्माण किया जाए, जंगली जानवरों व गोवंश से फसलों व जानमाल की सुरक्षा हेतु धनराशि अवमुक्त करने, काठगोदाम के पास क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर हेतु 6.50 करोड अवमुक्त करने,ताकि अप्रैल माह में इसका कार्य प्रारंभ किया जा सके। नंधौर नदी के दाएँ पार्श्व पर स्थित चोरगलिमा क्षेत्र के दुबैल भीडा व अनेक गांवो की992.30 लाख की कार्ययोजना हेतु धनराशि अवमुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि आगामी बरसात से पूर्व वाढ सुरक्षा कार्य कराए जाएँ। सुल्तान नगरी – गौलापार में हो रहे भू कटाव को रोकने हेतु बरसाती नाले में आवश्यक कार्य करने की मांग की। साथ ही लोक निर्माण व सिचाई मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर उपरोक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। इस दौरान विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी तरह से सक्रिय हैं क्षेत्र के तमाम ज्वलंत मुद्दों को  उन्होंने सदन से अवगत करा दिया है जिनका अति शीघ्र समाधान हो जाएगा।