महिला की हत्या, एसीएमओ के ड्राइवर ने थाने में किया सरेंडर

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला की उसके ही मित्र ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी और एक एसीएमओ का ड्राइवर है।


 

शक के चलते की हत्या, लोहे की रॉड से किया था हमला

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टॉफी का लालच देकर तीन बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप, सर्राफा कारोबारी हिरासत में

पुलिस के अनुसार, रानीपुर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला का ब्यूटी पार्लर था। महिला और आरोपी मुकेश पुजारी दोनों शादीशुदा होने के बावजूद अपने-अपने जीवनसाथी से अलग रहते थे और काफी सालों से साथ रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश पुजारी को शक था कि महिला का किसी और से संबंध है। इसी शक के चलते गुरुवार रात दोनों के बीच बहस हुई। इस दौरान मुकेश ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में वीआईपी नंबरों की नीलामी: 0001 नंबर ₹7.49 लाख में बिका

 

आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

 

हत्या करने के बाद आरोपी मुकेश पुजारी ने शुक्रवार सुबह 5 बजे खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे लेकर महिला के घर पहुंची, जहाँ खून से लथपथ महिला का शव पड़ा मिला। रानीपुर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: नशेड़ी पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, दो मासूमों को अनाथ कर आरोपी फरार
Ad Ad Ad