हल्द्वानी : तूफान के कारण तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत
हल्द्वानी : देर रात आया तूफान एक युवक की मौत का कारण बन गया। जिस वक्त तूफान आया, युवक तीन मंजिला मकान की छत पर था। माना जा रहा है कि युवक तूफान का जोर बर्दाश्त नहीं कर पाया और तीन मंजिला मकान नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह अलग बात है कि इस घटना को अपनी आंखों से किसी ने नहीं देखा। इसीलिए कोतवाली पुलिस मामले की हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से काफलीगैर बागेश्वर निवासी मनोज आर्या (30 वर्ष) पुत्र गिरीश आर्या, हल्द्वानी स्थित कुमाऊं रेडियोज में वाहन चालक था और रामपुर रोड हरिपुर मोतिया स्थित रेडियोज के गोदाम में रहता और उसकी देखरेख करता था। वह गोदाम के भीतर बने तीन मंजिला मकान में अकेला ही रहता था। माना जा रहा है कि रात खाना खाने के बाद मनोज मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। यहां छत पर रेलिंग नहीं थी और तभी अचानक तूफान आ गया। तूफान के वेग से वह संभल नहीं सका और सीधा गोदाम के फर्श पर औंधे मुंह जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मनोज का बड़ा भाई भी पास में ही रहता है। उसके मुताबिक मनोज को उन्होंने सुबह फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। काफी देर बाद भी जब वह गोदाम से बाहर नहीं निकला तो वह खुद गोदाम पहुंचा। मुख्य द्वार पर ताला था तो उसने दीवार पर चढ़ कर देखा तो पाया कि फर्श पर मनोज लहूलुहान पड़ा था। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में तो यह हादसा लग रहा है, लेकिन घटना का कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं है। हत्या का संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।