गणेश विसर्जन के दौरान डूबा युवक, गंगा का बढ़ा जलस्तर बना वजह

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: गणेश विसर्जन समारोह के दौरान मंगलवार रात हरिद्वार में एक दुखद घटना हो गई। गंगा नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गया एक युवक संतुलन बिगड़ने के बाद तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। इस घटना के बाद से परिवार और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।


 

कैसे हुआ हादसा?

 

यह दुखद घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट के पास हुई। 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल थे। विसर्जन के समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में जा गिरे। पानी की तेज धारा में वह मिनटों में ही ओझल हो गए। निखिल गुप्ता कनखल के संदेश नगर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  सिर्फ एक रुपया...और पूरा खाता साफ – साइबर ठगों का नया खेल, जवान और कारोबारी समेत कई लोग बने शिकार

 

तलाश अभियान जारी

 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुँचे और तुरंत तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से काफी परेशानी आई। बुधवार सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कनखल थाने के एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि गोताखोर लगातार युवक की खोजबीन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरीश रावत का 'ब्राह्मण कार्ड' बनाम राहुल गांधी का ओबीसी दांव: क्या उत्तराखंड में कांग्रेस की राह होगी आसान?

 

खतरे के निशान के पास बह रही है गंगा

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। बुधवार सुबह 10 बजे हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि गंगा का खतरे का निशान 294.00 मीटर है। इस बढ़े हुए जलस्तर के कारण गंगा में जाना बेहद जोखिम भरा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा विधायक बंशीधर भगत का पुलिस के खिलाफ धरना, कोतवाली स्टाफ बदलने की मांग
Ad Ad Ad