उत्तराखंड : झाड़ी काटने में बिजी था मजदूर तभी बाघ ने कर दिया अटैक, फिर जो हुआ यकीन ना करेंगे

खबर शेयर करें -

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में झाड़ी कटान का कार्य कर रहे एक नेपाली श्रमिक पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, जिसको लेकर पार्क प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

यह भी पढ़ें 👉  मालदेवता में तबाही का खुलासा: अवैध रिजॉर्ट ने बदला नदी का रुख, करोड़ों का नुकसान

मूलरूप से नेपाल का रहने वाला शिवा (22) परिजनों सहित 10 सदस्यों के साथ विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में झाड़ी कटान कर रहा था. अचानक बाघ ने शिवा पर हमला कर दिया. शिवा की चीख-पुकार सुनकर परिजन और विभागीय कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में बारिश का कहर जारी: 13 सड़कें बंद, गोशाला ढहने से दो बकरियों की मौत

नेपाली श्रमिक पर बाघ का हमला

लेकिन, बाघ की दहाड़ सुनकर लोग पीछे हट गए और शोर मचाया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बाघ को भगाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद बाघ शिवा को लहूलुहान हालत में छोड़कर जंगल में भाग गया. परिजन और विभागीय कर्मचारी शिवा को लेकर रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर :ROB निर्माण में सुस्ती और टूटी सर्विस रोड पर लेट लतीफी व बहाने बाजी को लेकर विधायक चीमा ने जताई कड़ी नाराजगी,अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश

Ad Ad Ad