उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 70% मतदान, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को कई पर्वतीय जिलों में बारिश के बावजूद मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में कुल 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है। इस मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही, जिसमें 74.50 प्रतिशत महिला मतदाता और 65.50 प्रतिशत पुरुष मतदाता शामिल हुए।


 

शांतिपूर्ण रहा मतदान, उत्साहपूर्ण रही भागीदारी

 

सोमवार को सुबह 8 बजे से प्रदेश के 40 विकासखंडों में स्थित 4709 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ। इस चरण के लिए कुल 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे। कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर दिनभर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। न केवल पर्वतीय जिलों में, बल्कि देहरादून और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बंपर वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोमवार को बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

 

मतपेटियों में कैद हुआ 32,580 प्रत्याशियों का भाग्य

 

दूसरे चरण के साथ, पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 32,580 प्रत्याशियों का भाग्य अब मतपेटियों में कैद हो गया है। इन सभी वोटों की गिनती 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने पर 3 फेसबुक अकाउंट संचालकों पर मुकदमा

पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालाँकि, 2019 के पिछले पंचायत चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, और इस बार कुल मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव से थोड़ा नीचे रहने का अनुमान है।


 

मतदान प्रतिशत का उतार-चढ़ाव

 

समय मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 12.42%
दोपहर 12 बजे तक 24.00%
दोपहर 2 बजे तक 41.95%
शाम 4 बजे तक 58.12%
अंतिम 70.00%

 

यह भी पढ़ें 👉  कर्णप्रयाग में भारी बारिश से तबाही: हाईवे बंद, भूस्खलन और बिजली गुल

जिलावार मतदान प्रतिशत (देर शाम तक के आंकड़े)

 

जिला मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी 75.96%
पौड़ी गढ़वाल 69.27%
टिहरी 60.05%
देहरादून 77.25%
चमोली 66.47%
चंपावत 70.21%
नैनीताल 76.07%
अल्मोड़ा 58.20%
ऊधमसिंह नगर 84.26%
पिथौरागढ़ 64.90%

 

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जनता का उत्साह बरकरार है, खासकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी प्रशंसनीय है।

 

Ad Ad Ad