गुस्साए साले ने अपने ही जीजा को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें -

सीतापुर : ट्रैक्टर की किश्त नहीं चुका पाया किसान, तो रिकवरी एजेंट ने उतारा  मौत के घाट | Recovery agent crushed the borrowed farmer from tractor in  sitapur

चित्तूर : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीती 16 तारीख को मृतक के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, पर छानबीन शुरू होने के 48 घंटे के भीतर पुलिस के सामने सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मृतक का नाम नागराज बताया गया है जिसकी हत्या उसी के साले नवीन कुमार ने की। हत्या की वारदात को अंजाम देने का कारण भी पुलिस ने सबके सामने बताया उनका कहना है कि नागराज अपनी पत्नी को हमेशा प्रताड़ित करता रहता था, आए दिन छोटे-मोटे मामलों में झगड़ा होने के बाद वहां अपनी बीवी की पिटाई भी करता था उसका यह बर्ताव उसके साले को बिल्कुल पसंद नहीं आया उसके द्वारा अपनी बहन को पिटता देख वह मन ही मन में अपने जीजा के खिलाफ रंजिश रखने लगा।
पुलिस द्वारा यह भी बताया गया है कि इससे पूर्व भी आरोपी ने नागराज को काफी समझाने की कोशिश की कि वह उसकी बहन को प्रताड़ित ना करें, लेकिन कई बार भी समझाने के बाद जब नागराज को कोई फर्क नहीं पड़ा तब उसने इस वारदात को अंजाम देने की ठानी, इसी कड़ी में एक दिन नागराज शराब के नशे में धुत नवीन कुमार को मिल गया उसे नशे में देख नवीन कुमार गुस्से से लाल पीला हो गया और पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद उसने शव को दफना दिया।

सीआई जयरमय्यिया मैं जानकारी देते हुए बताया कि मामले की बची हुई भी पूरी जानकारी जल्दी सबके सामने बता दी जाएगी।