हल्द्वानी से अल्मोड़ा सप्लाई की जा रही 21.35 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 अल्मोड़ा: पहाड़ में नशीले पदार्थो का कारोबार फलफूल रहा है। त्योहारी सीजन में इसमें काफी तेजी आई है। जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में जहा 21.35 ग्राम के साथ युवक को गिरफ्तार किया है वही 15 पेटी विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ मुहिम चलाई है। जिसके तहत मंगलवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्टीय राजमार्ग में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा बेस तिराहा व लोधिया के बीच एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। जिसके पास से 21.35 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भ्यारखोला राजपुरा निवासी असलम खान पुत्र नूर खान बताया। उसके पास स्मैक को को तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। एसओजी प्रभारी भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि असलम हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर पहाड़ के युवाओं को आपूर्ति करता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा एनटीडी चौकी प्रभारी रजत सिंह कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कार संख्या यूए 04बी 8794 से विदेशी शराब की 15 पेटियां बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीशान अनवर पुत्र मोहम्मद एहसान निवासी एनटीडी बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।