ई रवन्ना में तकनीकी दिक्कत आने से गौला नदी में फंसे रहे तीन हजार वाहन

खबर शेयर करें -


लालकुआं: खनन विभाग का ई रवन्ना पोर्टल खराबी के कारण सोने की खान के नाम से जाने जाने वाली गौला नदी में करीब तीन हजार वाहन फंसे रहे। जिस कारण वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को गौला नदी के लालकुआं खनन प्रभाग के छह निकासी गेट साप्ताहिक अवकाश में रहते हैं। जबकि हल्द्वानी प्रभाग के पांच उपखनिज गेट चुगान के लिए खुले रहते हैं। बुधवार को हल्द्वानी प्रभाग के पांच निकासी गेटो में पंजीकृत करीब साडे तीन हजार वाहन उप खनिज निकासी के लिए गौला नदी में गए। दोपहर को जैसे ही वाहन निकासी गेट पर पहुंचे तो पता चला कि खनन विभाग का ई रवन्ना पोर्टल काम नही कर रहा है। वाहन स्वामियों द्वारा देर सांय तक इंतजार किया गया। लेकिन तब तक सभी गेटों से मात्र पांच सौ वाहनों का ही ई रवन्ना निकल पाया। जबकि बाकी बचे करीब तीन हजार वाहन गौला नदी में ही फंसे रहे। जिससे वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है। वाहन स्वामियों का कहना है कि खनन विभाग का ईपोर्टल अक्सर खराब रहता है। जिस कारण वाहन स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में वन निगम के डीएलएम एके श्रीवास्तव का कहना है कि खनन विभाग के ई रवन्ना में तकनीकी खराबी आने के कारण वाहन निकासी गेट से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा कि जब तक ई रवन्ना पोर्टल सही नहीं हो जाता तब तक गौला नदी के सभी निकासी गेट बंद रहेंगे।