क्रिकेट में वाइड का बदल गया नियम, कई और बदलाव 1 अक्टूबर से होंगे लागू
क्रिकेट के नियमों में एक बार फिर कई अहम बदलाव की तैयारी हो रही है। इस संबंध में मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कई अहम प्रस्ताव दिए हैं जिसे एक अक्टूबर से लागू किया जा सकता है। आम तौर पर अधिकांश एमसीसी सुझावों को बिना किसी बदलाव के आईसीसी की ओर से स्वीकार कर लिया जाता है। क्रिकेट के ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू किए जा सकते हैं। आईए जानते हैं किन नियमों को बदलने या लागू करने की बात कही गई है।
लॉ-18- कैच और बल्लेबाज को लेकर नियम
नए नियमों के अनुसार जब कोई कैच आउट हो जाता, तो बल्लेबाजी करने आने वाला अगला खिलाड़ी स्ट्राइक लेगा। हालांकि अगर बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होता है तो दूसरे छोर का बल्लेबाज अगले ओवर की पहली गेंद खेलेगा। इससे पहले ये नियम था कि यदि बल्लेबाज कैच लेने से पहले छोर बदल लेता था या पिच क्रॉस कर लेता था तो नया खिलाड़ी नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर चला जाता था।
लॉ 20.4.2. 12 – डेड बॉल
यदि खेल के दौरान मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को नुकसान होता है तो वह डेड बॉल कही जाएगी। पिच पर किसी के आ जाने, मैदान पर कुत्ते या कभी-कभी बाहरी हस्तक्षेप के कारण भी ऐसा होता है और खेल पर इसका प्रभाव पड़ता है तो अंपायर डेड बॉल का संकेत देंगे।
लॉ 27.4 और 28.6- क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को होगा नुकसान
अब तक क्षेत्ररक्षण पक्ष का कोई भी सदस्य अगर ठीक गेंदबाजी के समय गलत मूवमेंट करता था या स्थान बदलता था, तो उसे केवल ‘डेड बॉल’ कहा जाता था। ऐसे में कई बार बल्लेबाज को भी नुकसान होता था और उसके अच्छे शॉट या मिले रन भी नहीं गिने जाते थे। हालांकि अब ऐसा होने पर बल्लेबाजी पक्ष को 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे।
लॉ 22.1 – बदल गया वाइड का नियम
आज के आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाज क्रीज पर इधर से उधर जाकर कई तरह के अजीबोगरीब शॉट खेलते हैं। ऐसे में कई बार कुछ डिलीवरी को ‘वाइड’ कहा जाता था जबकि गेंदबाज अक्सर बल्लेबाज की पोजिशन को देखकर गेंद फेंकता है। ऐसे में कानून 22.1 में संशोधन किया गया है। इसके तहत किसी गेंद को वाइड घोषित करने से पहले अंपायर बल्लेबाज के शॉट लेने के दौरान की पजिशन को भी ध्यान में रखेंगे।
मांकडिंग नियम
पुराने नियमों के अनुसार मांकडिंग लॉ-41 (अनफेयर प्ले) के अंदर आता था। अब इसे लॉ-38 (रन-आउट) में रखा गया है। ऐसे में इसे अनफेयर प्ले नहीं माना जाएगा, और इस पर होने वाले विवाद भी खत्म हो जाएंगे।
गेंद पर लार लगाने पर रोक
नए नियमों एमसीसी ने लार के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। कोरोना काल में इस पर ऐसे भी रोक लगा दी गई थी। अभी गेंदबाज अक्सर पसीने का इस्तेमाल करते हैं। माना जा रहा है कि लार लगाने पर रोक से गेंद से छेड़छाड़ के मामले रूक सकते हैं।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें