छुट्टी मनाने का नहीं अपनी मनपसंद के प्रतिनिधि चुनने का दिन है मतदान, लोकतंत्र के इस महापर्व मे अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान- विवेक राय मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर
Voting is not a day to celebrate a holiday but to choose your favorite representative. In this great festival of democracy, vote in large numbers - Vivek Rai, Chief Municipal Commissioner, Kashipur
राजू अनेजा, काशीपुर। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने अगर की बुद्धिजीवी जनता से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रतिभाग कर अपना प्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया है जिससे काशीपुर शहर को एक नई दिशा मिल सके।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान से हम सिर्फ मेयर को ही नहीं चुनते, बल्कि अपनी दिशा व दशा तय करते हैं। वोट से आने वाले परिणाम को हम जनादेश यानी जन का आदेश कहते हैं। जो यह तय करता है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बढ़ जाता है कि वह मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुने। उन्होंने कहा कि मतदान न कर हम औरों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अपना प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दे देते हैं। इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और मतदान के योगदान से अपने शहर के विकास की दिशा तय करें।