टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम तीन नई सीरीज खेलेगी, देखें शेड्यूल
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत टाइट है। ताजा घटनाक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जुलाई में इंग्लैंड के दौरे और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बीच सीमित ओवरों की तीन सीरीज करवाने का विचार कर रहा है।
यूके में रहते समय भारतीय टीम आयरलैंड से एक मैच की टी20 खेल सकता है। इस बीच, भारतीय टीम गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। इस सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी। इसमें इस बार 10 टीमें ऐक्शन में होंगी। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। इसमें पांच टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट बीते साल हुई सीरीज का ही पांचवां मैच होगा। इसके अलावा भारत तीन वनडे इंटरनैशनल और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलेगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर यूएई में एशिया कप में भी भाग लेगी।टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। चूंकि भारतीय टीम को इतने दौरे करने हैं ऐसे में बायो-बबल भी एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
एक साथ दो भारतीय टीमें भी हो सकती हैं मैदान पर
भारत के शेड्यूल को देखते हुए ही टीम प्रबंधन और सिलेक्टर्स 35 खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाने पर विचार कर रहा है। चूंकि आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनैशनल मुकाबले और इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की तारीखों में टकराव हो रहा है। भारतीय टीम ऐसे में एक ही समय पर दो टीमों की घोषणा कर सकती है। ध्यान देने की बात है कि बीसीसीआई ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में दोयम दर्जे की टीम भेजी थी। भारतीय टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ उस समय इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर थी।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘बायो-बबल ब्रेक पर चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है। हर खिलाड़ी को इस व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बताया जा चुका है। यह सोचने के लिए उन्हें वक्त दिया गया है कि वे बता सकें कि आखिर ब्रेक कब लेना है। जिम्बाब्वे दौरे से इसकी शुरुआत हो सकती है। सही मायनों में एशिया कप एक ऐसा टूर्नमेंट है जिसमें आप पहली मजबूत टीम के साथ खेलें। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम कॉम्बिनेशन तय करने के लिए यह सही टूर्नमेट है।’
भारतीय टीम इन दौरों पर अधिकतर टी20 इंटरनैशनल मुकाबले ही खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिलेक्टर्स को प्रभावित करने का यह खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका होगा। हालांकि, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम प्रबंधन टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य रूप से कोर टीम की पहचान कर चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद द्रविड़ ने कहा था कि वह जाल को बहुत ज्यादा फैलाना नहीं चाहते हैं। लेकिन अब चूंकि टीम का शेड्यूल बहुत बिजी है ऐसे में उन्हें खिलाड़ियों का बड़ा पूल चाहिए होगा।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें