धान तौल सही तरीके से न होने पर शनिवार को किसानों ने नानकमत्ता मंडी समिति में किया हंगामा, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर

खबर शेयर करें -

खटीमा: नानकमत्ता मंडी समिति में धान की तौल सही तरीके से न करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा किया और धान तौल को बंद कराया. वहीं, मामला बढ़ता देख अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की. अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिया की धान तौल सही से होगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट, उत्तरकाशी में गदेरों में उफान से कई घर डूबे

उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता मंडी समिति में किसानों ने शनिवार को काफी हंगामा किया. किसानों ने धान तौल बंद करवा दी थी. किसानों के हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मंडी पहुंचा और किसानों से वार्ता की. इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसान शांत हुए.

भारतीय किसान यूनियन के नेता मलूक सिंह ने बताया कि किसान सुबह 4 घंटे से मंडी समिति में धरने पर बैठे थे. किसानों की मांग थी कि धान की तौल नियम अनुसार करवाई जाए और जो किसान मौके पर धान लेकर आए हैं, पहले उनका धाम तौला जाए.

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक पर गोलीकांड के बाद प्राइवेट स्कूलों की सुरक्षा को लेकर उठी आवाज, प्रशासन से संवाद गोष्ठी

मंडी प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत के बाद धान की तौल को फिर से शुरू कर दिया गया है. मंडी में किसानों की फसल सही से तोल हो सके, इसकी व्यवस्था मंडी प्रशासन कल सुबह से करेगा.