नैनीताल : शेरवुड कॉलेज के प्रिंसिपल को हुई 2 साल की जेल, कारण जान रह जाएंगे हैरान

अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई

खबर शेयर करें -

नैनीताल: नैनीताल का शेरवुड कॉलेज। वो स्कूल जहां मेजर सोमनाथ शर्मा पीवीसी, फील्ड मार्शल मानेकशॉ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसी कई बड़ी हस्तियों ने पढ़ाई की।

पूरी दुनिया में मशहूर ये स्कूल पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में है। शेरवुड स्कूल के प्रिंसिपल अमनदीप संधू, वार्डन रवि कुमार समेत एक अन्य कर्मचारी को नैनीताल जिला न्यायालय ने दो-दो साल की सजा सुनाई है। सभी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल, अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद तीनों को रिहा कर दिया गया। दरअसल मामला एक छात्र की मौत से जुड़ा है। घटना 2014 की है। मूलरूप से नेपाल का रहने वाला छात्र शान प्रजापति शेरवुड मे पढ़ाई कर रहा था। एक दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्र का कॉलेज इनफॉर्मरी में उपचार किया गया। हालत बिगड़ने के बाद छात्र को उपचार के लिए हल्द्वानी बॉम्बे अस्पताल भेजा गया, लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

उसे गंभीर हालत में दिल्ली स्थित हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद छात्र के परिजनों के द्वारा बेटे के इलाज में लापरवाही व मौत के मामले में नैनीताल के तल्लीताल थाने में 302 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। केस दर्ज होने पर जांच शुरू हुई, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, वार्डन रवि कुमार और पायल पॉल को दोषी पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर नैनीताल जिला न्यायालय की सेशन कोर्ट के द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य, वार्डन समेत सिस्टर को दोषी मानते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। याचिकाकर्ता के वकील हरीश पांडे ने बताया कि शान प्रजापति की मौत के मामले में स्कूल की लापरवाही सामने आई है। पुलिस जांच के बाद कोर्ट ने प्रिंसिपल की लापरवाही मानते हुए सजा सुनाई, आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें