भाजपा का राहुल पर पलटवार , ये नकली गांधी – इनकी विचारधारा भी नकली , ईडी जांच से हैं सहमे

खबर शेयर करें -

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार के साथ पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला । उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कहते हुए कहा कि हिटलर ने भी संस्थाओं पर कब्जा करके चुनाव जीता था । वह जितना बोलेंगे उनके खिलाफ उतनी कार्रवाई होगी , लेकिन वह डरते नहीं है । राहुल गांधी के इस हमले पर अब भाजपा ने पलटवार किया है । भाजपा की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर तंज कसे । प्रह्लाद जोशी बोले – ये नकली गांधी और उनकी विचारधारा भी नकली है । वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ईडी की जांच के सहमे और घबराए हुए हैं । मंहगाई और बेरोजगारी की चर्चा एक बहाना  है, मूलरूप  से ईडी को डराना, धमकाना है ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार सुबह एक पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा था । इस पर संसदीय कार्य मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने पलटवार करते हुए कहा, ”उनकी पार्टी में लोकतंत्र कहां है, उदाहरण गिनाएं ।  प्रह्लाद जोशी ने यह भी कहा, ये नकली गांधी हैं और नकली इनकी विचारधारा है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा – अभी राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस देखी हमने, घबराये हुए, सहमें हुए राहुल गांधी, मंहगाई और बेरोजगारी की चर्चा एक बहाना है, मूलरूप  से ईडी को डराना, धमकाना है ।  राहुल गांधी जी को क्या कहें, उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी, बड़े-बड़े संपादकों को जेल भेजा  था । राहुल गांधी एक बात का जवाब दें हमें । क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है? जब देश की जनता आपको  हरा  रही  है तो उसके लिए  हमें क्यों जिम्मेदार मानते हैं? आपने देश के प्रधानमंत्री के बारे में क्या-क्या नहीं कहा. सही सवाल यह है कि कांग्रेस का लोकतंत्र भ्रष्टाचार का तंत्र था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

विदित हो कि आज कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे ।  उन्होंने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह हिटलर तक से कर दी। वह बोले – देश में कांग्रेस ही नहीं बल्कि कोई अभिनेता या फिर कोई भी शख्स सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके पीछे पूरा तंत्र लगा दिया जाता है । भारत में लोकतंत्र खत्म हो चुका है । इसके परिणाम भुगतने होंगे. भारत की जनता चुप बैठने वाली नहीं है । राहुल ने कहा कि, चुनाव तो हिटलर ने भी जीता था. क्योंकि उसके हाथ में सभी संस्थानों का कंट्रोल था।