यूकेडी ने 21 दिसंबर को हल्द्वानी में तांडव रैली करने की करी घोषणा, पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का किया दावा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के संरक्षक ने त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने 2027 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है. यूकेडी संरक्षक ने सत्ता में आते ही 24 घंटे के भीतर गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने का वादा किया है. यूकेडी ने उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड को जनता के लिए अभिशाप भी बताया.

यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) पर यूकेडी संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 200 पेज का पूरा प्रस्ताव उन्होंने पढ़ा है. जिसमें साफ दर्शाया गया है कि किसी भी प्रदेश या देश का नागरिक अगर एक साल तक उत्तराखंड में रहता है तो उसके बाद वह व्यक्ति उत्तराखंड का स्थायी निवासी घोषित कर दिया जाएगा. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार भू-कानून और मूल निवास को लेकर जनता को गुमराह कर रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उत्तराखंड क्रांति दल यूनिफॉर्म सिविल कोड का पुरजोर तरीके से विरोध करती है. इसको किसी भी हाल में लागू नहीं करने दिया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लालकुआं निवासी युवक ने नैनीताल की नाबालिक से दुष्कर्म, जांच शुरू घटना को दिया अंजाम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ कर रहे हैं. अगर यूसीसी इतना बेहतर है तो सबसे पहले गुजरात समेत सभी भाजपा शासित राज्य में लागू करें. भाजपा ने उत्तराखंड को प्रयोगशाला बना दिया है. जबकि उत्तराखंड के विकास को लेकर कोई भी ठोस कार्य नहीं किया गया है. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि 21 दिसंबर को उत्तराखंड क्रांति दल अपनी दूसरी तांडव रैली का आयोजन हल्द्वानी में करेगी और वहां पर कमिश्नर का घेराव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर फील्ड पर उतरी बाली सेना, पूरे शहर में युद्ध स्तर पर चलाया तल्लीताड़ सफाई अभियान

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  चकराता के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर फॉल में दो पर्यटकों की मौत के बाद नहाने पर लगी रोक

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें