शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Police registered a case against a young man who raped on the pretext of marriage and blackmailed him by making an objectionable video.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर एक लाख की रकम ऐंठने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कोतवाली से महज 50 मीटर दूर प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में युवती ने बताया कि चार वर्ष पूर्व ठाकुरद्वारा निवासी योगेश ने पीड़िता से पहले दोस्ती की। दोस्ती के बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 4 नवंबर को काशीपुर में होने वाले नगर निकाय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत

आरोप लगाया कि आरोपी वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल पीड़िता से एक लाख रुपए ले चुका है। बताया कि बीती 29 अगस्त 2024 को आरोपी ने पीड़िता के घर आकर 50 हजार रुपए की डिमांड की। साथ ही पीड़िता पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।