शेयर बाजार पर बजट का असर जारी, सेंसेक्स 1200 अंक और उछला, निफ्टी 14,600 के पार पहुंचा

खबर शेयर करें -
Indian Share market today Sensex closed on 49,797 points - Sakshi Samachar
  • सेंसेक्स में 2.46 प्रतिशत की मजबूती आई
  • भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

मुंबई : बजट के बाद शेयर बाज़ार (Share Market) में तेजी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 1200 अंक का उछाल आया। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) ने 14,600 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,000 के स्तर तक गया। कारोबार के दौरान इसमें 1,554 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ।बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स दो सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। वहीं निफ्टी में 1,007.25 अंक यानी 7.38 प्रतिशत की तेजी आयी है।

इन शेयरों को मिला सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ के साथ बंद हुए।

ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि अधिक पूंजीगत व्यय, प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर यथास्थिति और पूंजी लाभ कर में बढ़ोतरी नहीं किये जाने जैसे बजट में किये गये प्रस्तावों का बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,494.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदें।

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ये वृद्धि को गति देने वाला साहसिक बजट है। कोविड-कर और आयकर पर अधिभार को लेकर आशंका थी, लेकिन बजट में इसका प्रस्ताव नहीं किया गया, जिसका अच्छा संदेश गया है। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बातचीत के बीच एशिया के दूसरे बाजारों में तेजी रही। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 72.96 पर बंद हुआ।