कोरोना अपडेट: उत्तराखंड मे मिले 7028 नए कोरोना संक्रमित, 85 की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

यह भी पढ़े- पुलिस व प्रसासन ने फ्लो मीटर की कालाबाजारी पकड़ी, दो गिरफ्तार

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7028 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 204051 पहुंच गया है।
इधर आज 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 140184 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7028 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2789 ,हरिद्वार से 656, नैनीताल जिले से 819, उधमसिंह नगर से 833 ,पौडी से 513 , टिहरी से 200, चंपावत से 263, पिथौरागढ़ से 231, अल्मोड़ा 170, बागेश्वर से 215 , चमोली से 150 , रुद्रप्रयाग से 135 ,उत्तरकाशी से 153 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़े- अच्छी खबर, हल्द्वानी में पांच रुपये में मिलेगी कोरोना की एक हफते की दवा

जबकि राज्य में आज 85 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 5696 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 204051 मरीजों में से 140184 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 4225 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,3015 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 56627 है।