38वें नेशनल गेम्स: उत्तराखंड ने जीता पहला पदक!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- 38वें नेशनल गेम्स में बुधवार को उत्तराखंड का खाता खुल गया। मार्शल आर्ट वुशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर अपने नाम किया।

बता दें कि राज्य को पहला पदक दिलाने वाली ज्योति बागेश्वर जिले की हैं। वह अपने गृह जनपद में ही पुलिस विभाग में तैनात हैं। नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को पहला पदक मिलने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी बधाई दी है।

इस प्रतियोगिता में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया। खेल मंत्री ने कहा, हमारे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है। उत्तराखंड की टीमें दूसरे खेलों में भी मैडल जीतेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad