उत्तराखंड में आज मिले 5084 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 5084 नए कोरोना संक्रमित!
    147433 पहुंचा आंकड़ा
    मृत्यु–81
  • रिकवरी रेट -73.87%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5084 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 147433 पहुंच गया है।
इधर आज 1466 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 108916 मरीज ठीक हो चुके हैं।

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5084 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 11736 ,हरिद्वार से 958 , नैनीताल जिले से 592, उधमसिंह नगर से 378 ,पौडी से 301 , टिहरी से 190, चंपावत से 321, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 117, बागेश्वर से , 34 चमोली से 90 , रुद्रप्रयाग से 53 ,उत्तरकाशी से 215 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
यह भी पढ़े 👉 लालकुआं में कोरोना से एक मौत, मिले 12 कोरोना पॉजिटिव

जबकि राज्य में आज 81 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1466 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 147433 मरीजों में से 108916 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3085 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,2102 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 33330 है।