हल्द्वानी : फिल्मी स्टाइल में घर में घुस के एयर गन दिखा लड़की का किया अपहरण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां फिल्मी स्टाइल में एक तरफा प्यार करने वाला युवक घर में घुसा और एयर गन से परिजनों को डराकर युवती को उठा ले गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन अगली सुबह युवती संदिग्ध परिस्थतियों में घर लौट आई. फिलहाल युवती की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल

एयर गन दिखाकर युवती को उठा ले गया युवक: पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का 9 अक्टूबर को निकाह होना है, लेकिन नई बस्ती बनभूलपुरा में रहने वाला युवक उससे एकतरफा प्यार करता है. वहीं, जब उसे निकाह का पता, चला तो वह बेचैन हो गया और बुधवार रात उसके घर में घुसकर परिवार वालों को एयर गन दिखाकर पीड़िता को अपने साथ ले गया. इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता को निकाह ना करने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद परिजनों ने बनभूलपुरा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई, लेकिन युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर लौट आई. वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.