किच्छा से हल्द्वानी ले जाई जा रही 10 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन वज्रपात के तहत भारी मात्र में 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर एक स्मैक सप्लायर गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े 👉 मलारी घाटी अपडेट: 384 लोगों को सुरक्षित निकाला, 8 शव बरामद
वर्तमान मे मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिप्रिय दर्शिनी के निर्देश मे चलाये जा रहे आपरेशन वज्रपात के तहत कोतवाल संजय कुमार केे नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार प्रातः सुभाष नगर पुराने बैरियर पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने निवासी राजपुरा नई बस्ती वार्ड न0-13 हल्द्वानी निवासी युवक की तलासी ली। जिसके पास से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गई। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। और कोतवाली लाकर भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के श्रोत के संबंध में पूछताछ की। आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को उसके एक साथी निवासी राजपुरा द्वारा किच्छा निवासी सलीम से खरीद कर ऊॅचे दामों में हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के बारे में जाना बताया गया। जिस सम्बन्ध में सुरागरसी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय बृजवाल, हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एसओजी हे0कानि0 पदम सिह, कानि0 भानू प्रताप, कानि0 कुन्दन कठैत व कानि0 वीरेन्द्र चौहान आदि लोग मौजूद थे। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।