ईद की नमाज अदा करने के बाद घूमने निकला हसनैन नदी में डूबा, मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर: ईद के मौके पर जहां एक तरफ लोग खुशियों में मशगूल हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक परिवार के लिए आज का दिन शोक में बदल गया. जहां आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई. जिससे परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि किशोर अपने कुछ साथियों के साथ नहाने गया था. तभी हादसे का शिकार हो गया.

ईद की नमाज अदा करने के बाद घूमने निकला था हसनैन: जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी आज 31 मार्च को आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मुकीम अहमद रजा का बेटा हसनैन (उम्र 10 वर्ष) ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से घूमने निकला. घूमते-फिरते वो रामनगर वन निगम के पास जंगल किनारे स्थित कोसी नदी पहुंच गए. जहां सभी दोस्त नदी में नहाने लगे. तभी अचानक से हसनैन गहरे पानी में बहकर डूबने लगा.

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल, तीनों की हालत गंभीर

हसनैन की डूबकर मौत: बताया जा रहा है कि जैसे ही वो डूबने लगा, उसके दोस्त घबरा गए और डरकर वहां से भाग गए. डर के मारे उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी. वहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों को इसका पता चला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल

कांस्टेबल विजेंद्र गौतम ने हसनैन को नदी से निकाला: वहीं, मौके पर पहुंची रामनगर कोतवाली के चीता मोबाइल में तैनात पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र गौतम ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और हसनैन को बाहर निकाला. इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हसनैन को मृत घोषित कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन सास को कमरे में बंद कर भागी, प्रेमी के साथ पहुंची पुलिस चौकी

ईद की खुशियां मातम में बदली: उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और ईद की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजन इस हादसे को लेकर पूरी तरह टूट चुके हैं. आसपास के लोग भी गमगीन हैं और सभी की आंखें नम हैं. फिलहाल, रामनगर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad