राजू अनेजा ,काशीपुर। काशीपुर निवासी किसान सुखवंत के जमीन धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई न होने से आहत होकर गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना अभी प्रदेश की स्मृति से उतरी भी नहीं है कि केलाखेड़ा क्षेत्र से एक और किसान परिवार की दर्दनाक चीख सामने आ गई है। जमीन विवाद में न्याय की आस लगाए भटक रही 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिला परमजीत कौर और उनके पुत्र ने सोशल मीडिया पर भावुक और चेतावनी भरा वीडियो जारी कर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं फिर भी चर्चा के गलियारों में उक्त वीडियो ने जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है।
वीडियो में पीड़ित परिवार ने गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे और उनके भाई के आवास के सामने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। यह वीडियो 14 जनवरी का बताया जा रहा है, वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में विधायक के भाई अमर पांडे ने धोखाधड़ी कर उनकी लगभग ढाई एकड़ कृषि भूमि को 30 वर्षों की लीज पर अपने नाम करवा लिया, जबकि सौदा केवल एक एकड़ भूमि का तय हुआ था।
परमजीत कौर का कहना है कि उन्हें जानबूझकर गुमराह किया गया और जब उन्होंने विरोध किया तो हर स्तर पर उनकी आवाज दबाई गई। महिला और उनके पुत्र ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आंख मूंदे रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पिछले छह वर्षों से न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
वीडियो में उन्होंने किसान संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे विधायक अरविंद पांडे और उनके भाई के आवास के सामने सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि यह विवाद नया नहीं है। इसी जमीन मामले को लेकर जून 2023 में परमजीत कौर एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ चुकी हैं। इससे पहले 22 फरवरी 2021 को उन्होंने शहीद भगत सिंह चौक पर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
🟥 विधायक अरविंद पांडे का पलटवार—‘सीबीआई से भी बड़ी जांच कराइए’
गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यदि उन्होंने किसी को सताया है या किसी की जमीन छीनी है तो सीबीआई से भी बड़ी किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा,
“वह महिला मेरी मां के समान हैं। अगर एक सुई की नोक के बराबर भी मैंने या मेरे परिवार ने कोई धोखाधड़ी या पाप किया हो, तो देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से मेरे और मेरे पूरे परिवार की जांच कराई जाए। दोषी पाया गया तो सजा भुगतने को तैयार हूं।”
🟠 सुखवंत प्रकरण में भी पुलिस पर सवाल उठा चुके हैं पांडे
गौरतलब है कि विधायक अरविंद पांडे ने काशीपुर निवासी किसान सुखवंत की आत्महत्या के मामले में भी ऊधमसिंह नगर पुलिस पर सवाल उठाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी। उनका कहना था कि यदि पुलिस समय रहते पीड़ित किसान की सुन लेती, तो शायद सुखवंत को आत्महत्या जैसा कदम न उठाना पड़ता।
अब सवाल यह है कि क्या सुखवंत के बाद एक और किसान परिवार सिस्टम की अनदेखी का शिकार बनेगा, या प्रशासन समय रहते जागेगा? जमीन विवाद, आत्मदाह की चेतावनी और सियासी आरोपों के बीच यह मामला पूरे उत्तराखंड में गहरी चिंता का विषय बन चुका है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें


