जोशीमठ: नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में वनाग्नि पर वायुसेना का प्रहार; एमआई-17 ने पाया काबू

खबर शेयर करें -

जोशीमठ: उत्तराखंड के पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व क्षेत्र में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाला। राज्य सरकार की अपील पर वायुसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बार फिर आपदा प्रबंधन में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

🚁 ऑपरेशन के मुख्य बिंदु

  • तैनाती: सेंट्रल एयर कमांड का एमआई-17 वी5 (Mi-17 V5) हेलिकॉप्टर विशेष रूप से इस मिशन के लिए जोशीमठ भेजा गया।

  • तकनीक: हेलिकॉप्टर को ‘फायर फाइटिंग मोड’ में तैयार कर वॉटर बकेटिंग (Water Bucketing) की गई। दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच जहाँ इंसानों का पहुँचना नामुमकिन था, वहां आसमान से पानी बरसाकर आग को नियंत्रित किया गया।

  • समन्वय: वायुसेना के मीडिया कोऑर्डिनेशन सेंटर और राज्य प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल के कारण यह ऑपरेशन सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन

🌱 पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा

नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व एक UNESCO विश्व धरोहर स्थल है, जो दुर्लभ जड़ी-बूटियों और हिम तेंदुओं जैसे संरक्षित वन्यजीवों का घर है। वायुसेना की समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी पर्यावरणीय त्रासदी को टलने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

📰 उत्तराखंड आज: मुख्य समाचार (15 जनवरी 2026)

घटना/विषय स्थान अपडेट
वनाग्नि नियंत्रण जोशीमठ वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर ने आग पर पाया काबू।
निर्यात रैंकिंग (EPI) उत्तराखंड नीति आयोग की रिपोर्ट में छोटे राज्यों में देश में शीर्ष स्थान
पर्यटन कॉन्क्लेव उत्तरकाशी CM धामी ने राज्य को ’12 महीने का पर्यटन प्रदेश’ बनाने का आह्वान किया।
पॉक्सो फैसला देहरादून मासूम से दुष्कर्म के दोषी पिता को 20 साल कठोर कारावास
उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता आज चौथे दिन की धूम, कल 16 जनवरी को स्टार नाइट का मुख्य आयोजन।
मां नंदा लोकजात कुरुड़ 19 पड़ावों के बाद मां नंदा की डोली सिद्धपीठ कुरुड़ में विराजमान।
यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप

Ad Ad