अल्मोड़ा हत्याकांड का खुलासा: लूट की नीयत से बुजुर्ग महिला की हत्या, PRD कर्मी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड इलाके में 14 दिसंबर को हुई बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की नीयत से हत्या करने के आरोपी गोपाल सिंह (40) को गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया।


🔎 हत्याकांड और चुनौती

  • मृतका: बुजुर्ग महिला गंगा देवी।

  • आरोपी: गोपाल सिंह (40) पुत्र स्व. दीवान सिंह, निवासी सांगड़ साहू, लमगड़ा।

  • FIR: मृतका के परिजनों की तहरीर पर लमगड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं (BNS की धारा 103(1)/309(4)) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

  • चुनौती: मामला बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मृतका का घर एकांत में था, आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था और परिवार की किसी से रंजिश भी सामने नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  इस विद्यालय में हिंदू बच्चों को भी पढ़ाया जा रहा था कलमा, अभिभावको के कड़े विरोध पर प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज

🕵️‍♀️ पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

  • जांच टीमें: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी, लमगड़ा, धौलछीना और दन्या थानों की संयुक्त टीमें गठित की गईं।

  • साक्ष्य संकलन: पुलिस टीमों ने लमगड़ा से हल्द्वानी तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, सर्विलांस से सूचनाएं जुटाईं और लगभग 100 लोगों से पूछताछ की।

  • गिरफ्तारी: मैनुअल, तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों के समन्वय से 14 दिसंबर को आरोपी गोपाल सिंह को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी में उसके पास से ₹1,20,500 बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  25 साल पुराना 'हिमगिरी प्लांटेशन' ठगी केस: चमोली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

💰 हत्या का कारण और बरामदगी

  • अपराध स्वीकार: सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी गोपाल सिंह ने बुजुर्ग महिला गंगा देवी की हत्या कर उनका गलोबंद लूटने की बात स्वीकार कर ली।

  • बरामदगी: आरोपी की निशानदेही पर मृतका का गलोबंद हल्द्वानी की एक सुनार की दुकान से बरामद किया गया।

  • हत्या का उद्देश्य: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) में कार्यरत था और मृतका के पति के खेत में मजदूरी करता था। उसे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने लूट और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों में घना कोहरा और ठंड का प्रकोप, यातायात प्रभावित