पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज में बंग भवन का किया शिलान्यास

खबर शेयर करें -

सितारगंज: उधमसिंह नगर जनपद की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म में बंग भवन का शिलान्यास हुआ. क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रंगारंग कार्यक्रम में बंगाली समुदाय की बरसों पुरानी स्मृति बंग भवन बनाने की मांग पूरी की. एक करोड़ बावन लाख की लागत से बनने वाले बंगाली समाज के सामुदायिक भवन का कैबिनेट मंत्री ने शिलान्यास किाय.

सितारगंज में बंग भवन का शिलान्यास: सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्ति फार्म में रहने वाले बंगाली समुदाय के हजारों लोगों की बरसों पुरानी मुराद पूरी हो रही है. सितारगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले स्मृति बंग भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड विजय बहुगुणा ने सितारगंज से विधायक रहते हुए शक्ति फार्म की बंगाली समुदाय की जनता से इस बंग भवन बंगाली समाज का सामुदायिक भवन बनाने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा बंग भवन: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि शक्ति फॉर्म की जनता की काफी लंबे समय से मांग के बाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिवंगत सुकांत ब्रह्म को समर्पित स्मृति भवन का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही बहुगुणा ने बताया कि एक करोड़ 52 लाख की लागत से स्मृति बंग भवन का निर्माण किया जाएगा. इस सामुदायिक भवन से शक्तिफार्म के लोगों को लाभ मिलेगा. साथी सौरभ बहुगुणा ने बताया कि बंग भवन बनने के बाद शक्ति फॉर्म की गरीब जनता अपने अनेक कार्यक्रम और शादियां यहां कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा

उत्तराखंड में रहते हैं इतने बंगाली समुदाय के लोग: उत्तराखंड में तीन लाख से ज्यादा बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं. बंगाली समुदाय के लोगों की ज्यादा बसावट उधमसिंह नगर जिले में है. ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज, गदरपुर और रुदपुर विधानसभा क्षेत्रों में बंगाली समुदाय के लोग बहुतायत में हैं. इन तीन विधानसभा सीटों पर बंगाली वोटरों की इतनी ताकत है कि वो किसी भी प्रत्याशी को हराने-जिताने की क्षमता रखते हैं.