बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

Accident ! Out of the 12 soldiers who jumped from the aircraft, the parachute of one soldier did not open, the soldier died painfully after falling into the field from a height of 1500 feet.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, आगरा ।आगरा में पैराजंपिंग के दौरान हादसा हो गया । विमान से कूदे 12 में से एक जवान का पैराशूट नहीं खुला और वह 1500 फीट की ऊंचाई से सीधे एक खेत में गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में हादसा हुआ है। जवान के शव को सेना के अस्पताल लाया गया है। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। एयरक्राफ्ट ने मुंबई से उड़ान भरी थी। सेना के अधिकारियों के अनुसार मुंबई से 12 जम्पर पंक्ति के साथ एइन 32 एअरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। आगरा के ड्रॉप जोन मलपुरा में सभी जंपर ने एक साथ कूदे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली गौला नदी का जल स्तर मात्र 106 क्यूसेक पर आया, पानी कम होने से नहरें रोस्टर से चलाई जा रही

घटना सुबह करीब नौ बजे की है। 11 जवान तो वापस मैदान पर आ गए। लेकिन शिमोगा (कर्नाटक) के संकूरू, भीमनाकेरे निवासी जूनियर वारंट ऑफिसर मंजूनाथ लापता थे। इसके बाद एयरफोर्स कर्मियों में खलबली मच गई। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। सेना की टीम और पुलिस मंजूनाथ की तलाश में जुट गई। पैरा ड्रापिंग जोन के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मलपुरा पुलिस के अनुसार गांव सुतेंडी में किसान राम जीवन के गेहूं के खेत में मंजूनाथ पड़े मिले। उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  8वां वेतन आयोग पर लगी मुहर, 1.92 फिटमेंट फैक्टर की मिली मंजूरी इतना सैलरी में हुआ इजाफा

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें