सीएम धामी की सुरक्षा में सेंध, बिना फिटनेस वाली जिप्सी से कराई गई जंगल सफारी,जांच के आदेश

Breach in CM Dhami's security, jungle safari conducted in unfit gypsy, orders for investigation

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री को जिस जिप्सी वाहन से जंगल सफारी कराई गई, उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही समाप्त हो चुकी थी। इस गंभीर लापरवाही के सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, 6 जुलाई को सीएम धामी कार्बेट पार्क पहुंचे, जहां यूके-19 जीए-0067 नंबर की एक जिप्सी से उन्हें सफारी कराई गई। वाहन में सीटीआर निदेशक साकेत बडोला भी मौजूद थे। लेकिन दो दिन बाद जब वाहन के कागज़ात खंगाले गए, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस वाहन की फिटनेस 22 अगस्त 2022 के बाद कभी रिन्यू ही नहीं कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग से रहस्यमय मौत, 'सत्य की खोज' में निकला था CPWD इंजीनियर

यह सवाल अब ज़ोर पकड़ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री की सुरक्षा से सीधे-सीधे समझौता किया गया? राज्य के सबसे संवेदनशील पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल वाहन की वैधता की जांच क्यों नहीं की गई?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव: 27 सितंबर को होंगे चुनाव, देहरादून के कॉलेजों पर NSUI की नाराजगी

हालांकि, राहत की बात यह रही कि सफारी के दौरान वाहन में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं थी। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मसार! हादसे में महिला की मौत के बाद मददगार बने लुटेरे, गले से उड़ाया डेढ़ लाख का मंगलसूत्र

जांच के आदेश:
मामले के प्रकाश में आने के बाद प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) समीर सिन्हा ने इस पूरे प्रकरण की जांच पीसीसीएफ (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन मिश्रा को सौंप दी है।

Ad Ad Ad