चंपावत: 10 दिन बाद खुला टनकपुर-चंपावत NH-09, छोटे वाहनों को वन-वे जाने की अनुमति

खबर शेयर करें -

चंपावत: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर 29 अगस्त से भारी मलबा आने के कारण बंद पड़ा स्वाला डेंजर जोन आखिरकार दस दिन बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गया है। हालांकि, अभी भी मार्ग पर कीचड़ और खतरा बना हुआ है, इसलिए प्रशासन ने यातायात के लिए कड़े नियम बनाए हैं।


 

यातायात के लिए तय हुए नियम

 

जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण करने के बाद आवागमन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  • केवल छोटे वाहन: फिलहाल केवल छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है।
  • वन-वे यातायात: छोटे वाहन केवल चंपावत से टनकपुर की ओर जा सकेंगे।
  • समय सीमा: वाहनों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही गुजरने की अनुमति है।
  • वैकल्पिक मार्ग: टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को अभी भी ललवापानी और सुखीढांक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।
  • भारी वाहनों पर रोक: बड़े वाहनों को अग्रिम आदेशों तक इस मार्ग से जाने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की 'रबर डॉल' हर्षिका को 'योग रत्न' सम्मान, जीता बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड

 

10 दिन से बंद था राष्ट्रीय राजमार्ग

 

यह राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त से स्वाला डेंजर जोन में भारी मलबा आने के कारण बंद था, जिससे पहाड़ की लाइफलाइन कहे जाने वाले इस मार्ग पर आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले साल भी यह मार्ग 22 दिनों तक बंद रहा था, जिससे साबित होता है कि स्वाला डेंजर जोन की दुश्वारियां अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक शिक्षक संघ आंदोलन की पकड़ने वाला है राह, संघ करेगा विधायकों का घेराव
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'राज्य पाठ्यचर्या' पास: अब 240 दिन चलेंगी कक्षाएं, 32 घंटे का शैक्षणिक सप्ताह

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें