CISF में कांस्टेबल – ट्रेड्समैन के 787 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 10वीं पास करें आवेदन

खबर शेयर करें -

भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बंपर पदों पर नौकरी निकाली है। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू होने जा रही है।

787 पदों पर होगी भर्ती

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़े लें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 787 पदों को भरा जाएगा। फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 21 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2022

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या- 787 पद

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नहीं

वेतनमान

इन पदों के लिए चयनित होने के बाद पे लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के तहत सैलरी मिलेगी।