सीएम धामी ने उत्तरकाशी आपदा पर दी जानकारी: 80 से ज्यादा लोगों को बचाया गया, केंद्र से मिली मदद का आश्वासन

खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई आपदा पर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए हर व्यक्ति की जान कीमती है और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीएम ने बताया कि अब तक 80 से ज्यादा लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जा चुका है।


 

राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कई विभागों के अधिकारी तैनात हैं।

  • रसद वितरण: राशन और अन्य जरूरी सामान पहुँचाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पुलिस विभाग के लगभग 160 कर्मी लगे हुए हैं।
  • सुरक्षा और निगरानी: 10 पुलिस अधिकारी और 3 एसपी रैंक के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
  • समन्वय: मुख्यमंत्री कार्यालय से रसद सचिव शैलेश को पूरे समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • बुनियादी सुविधाओं की बहाली: पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आपदा से बनी झील को नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं। साथ ही, बिजली और इंटरनेट जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क

 

केंद्र सरकार से मिला मदद का आश्वासन

 

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। दोनों ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। सरकार का प्रयास है कि कल तक प्रभावित क्षेत्रों में सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा: सीएम योगी ने सीएम धामी को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस प्राकृतिक आपदा में हताहत हुए लोगों के साथ खड़ी है। जिन लोगों को नुकसान पहुँचा है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा और उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। हताहत हुए लोगों के पोस्टमार्टम की व्यवस्था भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 10 साल के मासूम की गला काटकर हत्या, तंत्र क्रिया का शक